पाकिस्तान : न्यूज चैनल ने की न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी, निलंबित किया गया लाइसेंस

By: Ankur Sat, 23 Jan 2021 7:25:57

पाकिस्तान : न्यूज चैनल ने की न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी, निलंबित किया गया लाइसेंस

पाकिस्तान में एक न्यूज चैनल का लाइसेंस 30 दिनों के लिए निलंबित किया गया क्योंकि चैनल के एक विवादास्पद एंकर (समाचार प्रस्तोता) ने न्यायपालिका पर अपमानजनक टिप्पणी की थी और उस पर आक्षेप लगाए थे। इस अपराध में पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था ने यह कदम उठाया हैं।साथ ही, उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

एक बयान के अनुसार, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) ने बोल न्यूज के खिलाफ शुक्रवार को यह कार्रवाई की। पीईएमआरए ने ट्वीट किया, पीईएमआरए ने 30 दिनों के लिए बोल न्यूज का लाइसेंस रद्द कर दिया है और उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

पीईएमआरए ने कहा कि एंकर सामी इब्राहिम ने 13 जनवरी को लाहौर उच्च न्यायालय (एलएचसी) में न्यायाधीशों की नियुक्ति के विषय पर चर्चा के दौरान अदालत के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। पीईएमआरए ने कहा कि एंकर ने संविधान और पीईएमआरए आचार संहिता, 2015 के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन करते हुए, न्यायपालिका पर आक्षेप लगाए।’’

मीडिया निगरानी संस्था ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद चैनल ने खेद व्यक्त नहीं किया, बल्कि उसने कहा कि इसे (नोटिस को) वापस लिया जाना चाहिए। अप्रैल 2019 में, एलएचसी ने इब्राहिम को उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की निंदा करने को लेकर नोटिस भेजा था।

विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने 2019 में एक शादी समारोह में इस एंकर को थप्पड़ मारा था। दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान एंकर ने उन पर प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़े :

# केकड़ी : नाली में बहते हुआ मिला नवजात बच्ची का शव, पानी में रहने के कारण फूला

# कोटा : सट्टा खेलने के लिए खरीदी थी लग्जरी कार, पकडे गए चार सटोरिए

# बीकानेर : हैड कांस्टेबल द्वारा ली गई 5000 रुपए की रिश्वत, ACB ने कारवाई कर धर-दबोचा

# झुंझुनूं : बदमाशों ने की 22 लाख रुपए से भरी ATM मशीन को काटने की असफल कोशिश

# टोंक : बकरियों को बचाने के चक्कर में मोड़ पर पलटी बस, 12 यात्री हुए घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com